जबलपुर: अवैध देशी शराब ले जा रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक वाहन में अवैध रूप से देशी शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-07 12:40 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक वाहन में अवैध रूप से देशी शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पनागर थाना क्षेत्र के बरौदा चौराहे पर एक वाहन में छिपाकर ले जा रहे अवैध शराब को धेराबंदी कर जप्त किया गया। इस मामले में आरोपी नारायण दास (52) को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जबलपुर के सुहागी का रहने वाला है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी दो बोरे में अवैध रूप से 300 पाव देशी शराब लेकर जबलपुर से ग्रामीण अंचल पनागर जा रहा था।