जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का सिपाही हथियार समेत लापता
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का एक सिपाही बडगाम जिले से अपनी एके-47 राइफल व गोला बारूद समेत लापता हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 12:15 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का एक सिपाही बडगाम जिले से अपनी एके-47 राइफल व गोला बारूद समेत लापता हो गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉन्स्टेबल तारिक अहमद पखेरपोरा पुलिस चौकी से मंगलवार देर रात गायब हो गया।
उन्होंने कहा, "कॉन्स्टेबल की ड्यूटी नौ बजे से शुरू होती है। वह अपने हथियार और गोला बारूद समेत लापता है।"
उन्होंने कहा, "वह शोपियां जिले का रहने वाला है। हम उन परिस्थितियों का पता लगा रहे हैं जो उसके लापता होने की वजह हो सकती हैं।"