जम्मू- कश्मीर: आतंकवादी हमला में 3 जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए। हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-23 11:47 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए। हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है। यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षाबल शोपियां जिले के कुंगू गांव से तलाशी अभियान से लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, "शहीद हुए जवानों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी है। हमले में एक महिला की भी मौत हुई है, जिस समय हमला हुआ, वह अपने घर में थी और उसे गोली जा लगी।"इस हमले में सात जवान भी घायल हुए हैं।पुलिस के मुताबिक, "क्षेत्र को तत्काल ही चारों ओर से घेर लिया गया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई।"