गूगल असिस्टेंट के जरिए अब मूवी का टिकट खरीदना आसान

गूगल असिस्टेंट के जरिए अब मूवी का टिकट खरीदना आसान हो गया है। गूगल ने इसके लिए अमेरिकी टिकटिंग कंपनी फंडांगो के साथ साझेदारी की है।;

Update: 2018-05-05 17:48 GMT

सैन फ्रांसिस्को।  गूगल असिस्टेंट के जरिए अब मूवी का टिकट खरीदना आसान हो गया है। गूगल ने इसके लिए अमेरिकी टिकटिंग कंपनी फंडांगो के साथ साझेदारी की है। 

इस साझेदारी के बाद यूजर वॉइस कमांड का इस्तेमाल कर गूगल असिस्टेंट से मूवी का टिकट खरीद सकते हैं। अमेरिकी डिजिटल मीडिया 'वर्ज' ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा, "गूगल ने फंडांगो के साथ गूगल असिस्टेंट से मूवी टिकट खरीदने के लिए साझेदारी की है। टिकट खरीदने के लिए सिर्फ यह कहना है- बाय टिकट्स या हे गूगल गेट मी टिकट फॉर.."

फंडांगो अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए मूवी टिकट बेचता है।  रिपोर्ट में कहा गया है-"अगर आपको यह नहीं मालूम है कि आप क्या देखना चाहते हैं तो सिर्फ कहिए, 'शोटाइम्स नीयर मी' और गूगल आपको आपके आस-पास की रंगशालाओं में चलने वाली फिल्मों के बारे में बताएगा जिससे आप मनपसंद मूवी चुन सकते हैं। आप 'हू स्टार्स इन इट' पूछकर मूवी के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।"

यह फीचर एप्पल के सिरी पर उपलब्ध है।हालांकि गूगल असिस्टेंट के जरिए आप फंडांगो एप डाउनलोड किए बगैर मूवी टिकट खरीद सकते हैं। 

Tags:    

Similar News