आज वे गांधी का नाम हटा रहे हैं, कल गोडसे का नाम रखेंगे , मोदी सरकार पर मनरेगा योजना को लेकर भड़के प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मनरेगा योजना के नाम बदलने को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा- कि आज वे गांधी का नाम हटा रहे हैं, कल वे गोडसे का नाम रखेंगे";
आज मोदी सरकार गांधी का नाम हटा रही है, कल गोडसे का नाम रखेंगे"- प्रमोद तिवारी
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मनरेगा योजना के नाम बदलने को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा- कि आज वे गांधी का नाम हटा रहे हैं, कल वे गोडसे का नाम रखेंगे।"
प्रमोद तिवारी ने विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन अधिनियम 2025 पर कहा, "भाजपा, जनसंघ संगठन शुरू से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति नफ़रत का भाव रखती है; वे गोडसे की पूजा करते हैं। आप गांधियों से नफ़रत करते हैं, आप राष्ट्रपिता से नफ़रत करते हैं, इसीलिए आप उस योजना का नाम बदल रहे हैं जो UPA सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई थी, गांधी का नाम हटा रहे हैं। यह देश अपने राष्ट्रपिता के लिए लोकतांत्रिक तरीके से पूरी ताक़त से इसका विरोध करेगा, और कांग्रेस पार्टी ज़ोरदार विरोध करेगी। आज वे गांधी का नाम हटा रहे हैं, कल वे गोडसे का नाम रखेंगे।"