दिल्ली-एनसीआर में देर रात से चल रही है बारिश, लोगों को मिली राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-25 09:31 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार रात से भीषण उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शनिवार रात से ही तेज हवाओ के साथ बारिश हो रही है। देर रात में हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी है।
जिससे मौसम सुहावना हो गया है। बारिश होने के बाद से तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पहले ही 27 जून तक दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों के लिए भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।