इस्तांबुल: इमारत ढहने के हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई
इस्तांबुल में एक आठ मंजिला रिहायशी इमारत ढह जाने की घटना के तीन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई
By : एजेंसी
Update: 2019-02-10 14:18 GMT
इस्तांबुल। इस्तांबुल में एक आठ मंजिला रिहायशी इमारत ढह जाने की घटना के तीन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है। तुर्की के गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।
करताल जिले में घटनास्थल के नजदीक एक क्राइसिस सेंटर पर बात करते हुए सुलेमान सोयालू ने शनिवार को कहा कि बुधवार को हुई घटना के बाद से अब तक 14 घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।
मंत्री ने कहा कि घटना के बाद करीब 74 घंटों से बचाव अभियान जारी है।
इससे पहले, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी।