इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनी हमलावरों की मुठभेड़, दो की मौत

उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीन हमलावरों के बीच हुए मुठभेड़ में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि एक फिलिस्तीनी सैनिक घायल हो गया;

Update: 2017-07-12 18:38 GMT

जेरुसलेम। उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीन हमलावरों के बीच हुए मुठभेड़ में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि एक फिलिस्तीनी सैनिक घायल हो गया।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार को ट्वीट किया कि जेनिन में उसके जवानों पर फिलिस्तीन हमलावरों ने गोलीबारी की और बम से हमला किया, जिसके बाद रातभर चलाए गए अभियान में यह मुठभेड़ हुई।

समाचार एजेंसी एफे आईडीएफ के हवाले से कहा है कि इजरायली सैनिकों द्वारा जवाबी हमले में दोनों फिलिस्तीनियों की मौत हुई।

फिलिस्तीन की समाचार एजेंसी वाफा ने मृतकों की पहचान, 21 वर्षीय साद नासेर सालाह और 17 वर्षीय आउस मुहम्मद सलामेह के रूप में की है। साद नासेर की मौत सिर में गोली लगने से मौके पर ही हो गई, जबकि आउस की अस्पताल में मौत हुई।

चिकित्सा और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, वहीं ऑनलाइन डेली यनेट ने कहा है कि किसी भी इजरायली सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News