जॉर्डन स्थित इजरायली दूतावास के कर्मचारी स्वदेश लौटे

जॉर्डन की राजधान अम्मान स्थित इजरायल दूतावास परिसर में कल हुई गोलीबारी में शामिल एक सुरक्षा गार्ड सहित अन्य कर्मचारी आज स्वदेश आ गये;

Update: 2017-07-25 12:41 GMT

येरुशलम। जॉर्डन की राजधान अम्मान स्थित इजरायल दूतावास परिसर में कल हुई गोलीबारी में शामिल एक सुरक्षा गार्ड सहित अन्य कर्मचारी आज स्वदेश आ गये।
 

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान यह जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि रविवार को दूतावास के परिसर में हुई गोलीबारी में जॉर्डन के दो नागरिको की मौत हो गयी थी और एक अन्य घायल हो गया था।
 

गोलीबारी में मामूली रूप से घायल हुये गार्ड से जॉर्डन के सुरक्षा अधिकारी पूछताछ करना चाहते थे लेकिन इजरायल ने कहा था कि गार्ड के पास राजनयिक प्रतिरक्षा का अधिकार है और उसे स्वदेश भेजा जाना जाना चाहिये।
 

Tags:    

Similar News