सीरिया के 12 ठिकानों पर इजरायली सेना ने किया हमला
इजरायल सेना ने आज सीरिया के भीतर सीरियाई हवाई सुरक्षा प्रणालियों और ईरानी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला करने का दावा किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-10 16:46 GMT
यरुशलम। इजरायल सेना ने आज सीरिया के भीतर सीरियाई हवाई सुरक्षा प्रणालियों और ईरानी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला करने का दावा किया है।
सेना ने अपने एक बयान में कहा “तीन हवाई रक्षा बैटरियाें और चार ईरानियों लक्ष्यों सहित 12 ठिकानों पर हमले किये गये।”
सेना ने कहा “हमलों के दौरान इजरायल की ओर विमान भेदी मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।”