गाजा में आतंकवादियों के ठिकानों पर इजरायल की सेना का हमला, 25 लोग घायल

इजरायल की सेना ने गाजा में आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य करते हुए हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गये;

Update: 2017-12-09 15:32 GMT

गाजा। इजरायल की सेना ने गाजा में आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य करते हुए हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गये। घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

A short while ago, a projectile was fired at Israel from the Gaza Strip. Sirens sounded in the Sha'ar HaNegev Regional Council and the city of Sderot. The projectile hit the city of Sderot, where approx 25,000 Israeli civilians live

— IDF (@IDFSpokesperson) December 8, 2017


 

इजरायली सेना ने बताया कि गाजा में आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर और हथियारों रखे जाने के ठिकाने पर कल हमला किया गया। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली सेना की कार्रवाई में छह बच्चों सहित कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं।

IDF attacks Hamas targets in Gaza in response to rockets https://t.co/RSN9Xgoy87 pic.twitter.com/pXH0Dka6rO

— The Times of Israel (@TimesofIsrael) December 9, 2017


 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में ज्यादातर शिविर के समीप स्थित एक इमारत के रहवासी हैं। एक अन्य घटना में इजरायली सैनिकों और प्रदर्शनकारी की झड़प में एक फलीस्तीनी नागरिक मारा गया और कई लोग घायल हो गये।

#Gaza death toll rises to three as one found dead after last night's Israeli airstrikes on northern Gaza Strip, reports Xinhua, citing official pic.twitter.com/HtqUk7Wh2N

— CGTN (@CGTNOfficial) December 9, 2017


 

प्रदर्शनकारी यरुशमल को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिये जाने संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्णय का विरोध कर रहे थे।


Full View

Tags:    

Similar News