इजराइल: सुरक्षाबलों के झड़प में 3 लोगों की मौत

 पूर्वी येरूशलम में इजराइली सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में अाज तीन लोगों की मौत हो गई और इजराइल का एक नागरिक घायल हो गया;

Update: 2017-07-22 12:46 GMT

येरूशलम। पूर्वी येरूशलम में इजराइली सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में अाज तीन लोगों की मौत हो गई और इजराइल का एक नागरिक घायल हो गया। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि झड़प के बाद हुई कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए।

उन्होंने कहा कि इसमें इजराइल का एक नागरिक भी घायल हो गया है। इजराइल रेडियाे ने कहा कि झड़प में खाेबर के पास रमल्ला के 19 साल का एक फ़िलस्तीनी नागरिक की भी मौत हो गई है।
 

Tags:    

Similar News