इज़रायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह कमांडर को मार गिराया

इजरायल की सेना ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह कमांडर पर हमला कर उसे मार गिराया;

Update: 2025-05-18 04:53 GMT

यरूशलम। इजरायल की सेना ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह कमांडर पर हमला कर उसे मार गिराया। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान के अनुसार कमांडर का नाम नहीं बताया गया, टायर शहर के उत्तर में मज़रात जेमजिम गाँव में मारा गया।

इज़रायल के कई मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि हिज़्बुल्लाह कमांडर पर कार के अंदर ड्रोन से हमला किया गया।

आईडीएफ के बयान में उस पर ''क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह आतंकवादी बुनियादी ढांचे की पुनर्स्थापना में शामिल होने'' का आरोप लगाया गया, इस तरह के पुनर्निर्माण प्रयासों और संबंधित गतिविधि को ''इज़राइल और लेबनान के बीच समझ का स्पष्ट उल्लंघन'' कहा गया।

यह हमला लेबनान में इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध विराम समझौते के बावजूद हुआ है जिस पर 27 नवंबर, 2024 को सहमति बनी थी और जिसका उद्देश्य गाजा पट्टी में युद्ध से जुड़ी एक साल से अधिक की शत्रुता को रोकना था।

Full View

Tags:    

Similar News