इजरायल-हमास संघर्ष : यूपी में मुसलमानों ने जुमे की नमाज के दौरान शांति के लिए दुआएं की
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनियों की सलामती के लिए दुआएं की।;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-13 16:57 GMT
लखनऊ । इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनियों की सलामती के लिए दुआएं की।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुसलमानों से दुआ करने करने अपील की। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि मानवाधिकारों का उल्लंघन रोका जाए और क्षेत्र में शांति बहाल की जाए।
इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी प्रमुख मस्जिदों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।