सीरिया के अलेप्पो हवाईअड्डे पर इजरायल ने फिर दागी मिसाइल

सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बार फिर इजरायली मिसाइल हमला हुआ है, जिससे हाल ही में मरम्मत किए गए रनवे को नुकसान पहुंचा है।;

Update: 2023-10-15 09:38 GMT

दमिश्क। सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बार फिर इजरायली मिसाइल हमला हुआ है, जिससे हाल ही में मरम्मत किए गए रनवे को नुकसान पहुंचा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को राजधानी दमिश्क और अलेप्पो में हवाई अड्डों पर इजरायली हमले के बाद तीन दिन के भीतर अलेप्पो हवाई अड्डे पर यह दूसरा हमला है।

सीरियाई नागरिक उड्डयन के प्रमुख बासेम मंसूर के अनुसार, हमले के कारण हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन अस्थायी रूप से रुक गया है, क्योंकि इससे रनवे को फिर से नुकसान हुआ है।

पिछले हमले के बाद मरम्मत के बाद हवाईअड्डे ने शनिवार को सेवा शुरू की थी।

इज़रायल और हमास के बीच जारी भीषण संघर्ष के बीच इजरायल ये हमले कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News