आईएसएल : एटीके के रॉय कृष्णा 'हीरो ऑफ द मंथ' चुने गए
दो बार के आईएसएल चैम्पियन एटीके लिए खेलने वाले फिजी के पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी रॉय कृष्णा को रविवार को 'आईएसएल हीरो ऑफ द मंथ फॉर नवम्बर' चुना गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-08 16:37 GMT
गुवाहाटी। दो बार के आईएसएल चैम्पियन एटीके लिए खेलने वाले फिजी के पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी रॉय कृष्णा को रविवार को 'आईएसएल हीरो ऑफ द मंथ फॉर नवम्बर' चुना गया। बीते महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने के लिए कृष्णा को जमशेदपुर एफसी के सर्गियो कास्टेल, ओडिशा एफसी के एंड्रियन सांटाना, एफसी गोवा के माउतोर्दा फाल और बेंगलुरू एफसी के गुरप्रीत सिंह संघू से टक्कर लेनी पड़ी।
भारतीय मूल के 32 साल के कृष्णा ने नवम्बर में तीन मैचों में तीन गोल किए हैं। उनके नाम एक एसिस्ट भी है। एटीके अभी तक लीग में अपराजेय रहते हुए टॉप पर पहुंच चुकी है।