2022 में इस्राइल ने सीरिया में 64 ठिकानों पर निशाना साधा
इजरायल ने इस साल अब तक सीरिया में 64 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें सीमावर्ती देश में 45 सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-29 15:12 GMT
दमिश्क: इजरायल ने इस साल अब तक सीरिया में 64 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें सीमावर्ती देश में 45 सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि इस बीच इजराइल द्वारा 21 हवाई हमलों और रॉकेट हमलों में 57 अन्य घायल हो गए।
ब्रिटेन स्थित प्रहरी समूह ने कहा कि इजराइल ने 2018 से सीरिया में सैन्य स्थलों पर अपने मिसाइल हमलों को तेज कर दिया है। ईरान समर्थक मिलिशिया को निशाना बना रहे हैं।
25 अगस्त को हुए हमले में मास्याफ शहर में ईरान समर्थक लड़ाकों द्वारा कथित रूप से संचालित एक हथियार डिपो को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई और 14 नागरिक घायल हो गए।