इराक में आईएस का हमला, कई पुलिसकर्मियों के मारे जाने की सूचना
इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में इस्लामिक स्टेट के हमले में कई पुलिस अधिकारी मारे गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-05 10:03 GMT
बगदाद। इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में इस्लामिक स्टेट के हमले में कई पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।
शफाक न्यूज चैनल ने रविवार को तड़के अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईएस के आतंकवादियों ने ताल-अल-शफाक गांव में संघीय पुलिस बलों पर हमला किया। इस घटना में कम से कम सात पुलिस अधिकारी मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।चैनल के मुताबिक हमले अभी भी जारी है