बुनकरों और शिल्पकारों की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास: ईरानी

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि सरकार बुनकरों और शिल्पकारों की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है;

Update: 2017-05-05 16:21 GMT

नयी दिल्ली। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि सरकार बुनकरों और शिल्पकारों की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ईरानी ने यहां वस्त्र और हस्तशिल्प से संबंधित एक कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगभग एक करोड़ लोग हैंडलूम और शिल्पकला से जुड़े हैं और पारंपरिक कला का सालाना 37 हजार करोड़ रुपये का व्यापार है।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक कला के संरक्षण उसके महत्व को बनाये रखने के उसके भौगोलिक संकेत(जीआई)को जमीन पर उतारना चाहती है और इसका लाभ कला शिल्पियों के साथ ग्राहकों को भी देना चाहती है।

जीआई को कानूनी संरक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कपड़ा मंत्रालय पारंपररिक कला से जुड़े स्थानों के निकट ही जीआई हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी। जनवरी से बुनकर हेल्पलाइन की शुरुआत भी कर दी गयी है।

इस हेल्पलाइन के माध्यम से बुनकरों ने अपनी समस्याओं को उठाया और अब तक छह हजार मामलों का समाधान किया गया है। कपड़ा मंत्री ने आज से शिल्प हेल्पलाइन की भी शुरुआत कर दी।
 

Tags:    

Similar News