इराक : आईएस के 8 आतंकवादी मारे गए

 इराक के दियाला और सलाहुदिन प्रांत में दो सुरक्षा अभियानों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के आठ आतंकवादी मारे गए;

Update: 2020-05-20 09:18 GMT

बगदाद । इराक के दियाला और सलाहुदिन प्रांत में दो सुरक्षा अभियानों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के आठ आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। दियाला प्रांत के पुलिस के अली अल सुडानी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि खुफिया रपटों के आधार पर, सुरक्षा बलों ने मंगलवार को वादी थलब क्षेत्र में सुरक्षा अभियान को अंजाम दिया।

अल सुडानी ने कहा कि अभियान में आईएस के चार आतंकवादी मारे गए और उनके छह ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।

वहीं सलाहुदिन प्रांत पुलिस के मोहम्मद अल बाजी ने सिन्हुआ को बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के पश्चिमी भाग स्थित अल-जजीरा में आत्मघाती बेल्ट पहने चार आतंवादियों को मार गिराया।

Full View

Tags:    

Similar News