अमेरिका के साथ राजनायिक संबंध बहाल नहीं करेगा ईरान

अमेरिका के साथ किसी भी तरह के राजनायिकी संबंधों को ईरान बहाल नहीं करेगा।;

Update: 2019-12-15 11:52 GMT

तेहरान।  ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के प्रवक्ता कीवन खोसरावी ने अमेरिका के साथ कैदियों की अदला बदला के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य होने की संभावनों को खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिका के साथ किसी भी तरह के राजनायिकी संबंधों को ईरान बहाल नहीं करेगा।

श्री खोसरावी ने अमेरिका के साथ रिश्ते सामान्य होने की संभावनों को खारिज करते हुए कहा, " ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली आपसी बातचीत के लिए 'किसी भी नए रास्ते' की शुरुआत नहीं है। "

उल्लेखनीय है श्री खोसरावी का यह बयान उस समय आया है जब ईरान में अमेरिका के विशेष दूत ब्रायन हुक ने बुधवार को कहा था कि कैदियों की अदला बदला से दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते खुल सकते है।

गत शनिवार को ईरान और अमेरिका ने दो कैदियों की अदला बदला की थी। ईरान ने एक ईरानी शोधकर्ता की जासूसी के आरोप में एक हिरासत में लिए गए एक अमेरिकी नागरिक को रिहा किया था।

Full View

Tags:    

Similar News