सुलेमानी की हत्या के मामले में अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय अदालत में घसीटेगा ईरान

ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन मिसाइल हमले में मौत के बाद ईरान अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में घसीटेगा।;

Update: 2020-01-15 17:49 GMT

तेहरान। ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन मिसाइल हमले में मौत के बाद ईरान अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में घसीटेगा। न्यायिक प्रवक्ता गुलाम हसन इस्माइल ने बुधवार काे यह जानकारी दी।

तेहरान टाइम्स ने उनके हवाले से कहा,“हमने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप, अमेरिकी सरकार और अमेरिकी सेना के खिलाफ ईरान, इराक और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दायर करने का मन बनाया है।”

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी सेना ने सुलेमानी की हत्या कर एक आतंकवादी कृत्य किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने यह ‘अपराध’ किया है।
उन्होंने कहा,“ हम इस्लामिक दंड़ संहिता के तहत ईरान में अमेरिकी के खिलाफ मामला दायर कराएंगे और यही प्रकिया अंतरराष्ट्रीय न्यायायल और इराक में भी दोहराई जाएगी।”

गौरतलब है कि ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर के कुद्स बल के कमांडर सुलेमानी की तीन जनवरी को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप अमेरिका के एक ड्रोन मिसाहल हमले में मौत हो गई थी।

 

Full View

Tags:    

Similar News