परमाणु समझौते के वादों से अलग हुआ ईरान-रिपोर्ट

ईरान ने आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के अंतर्गत संयुक्त समग्र कार्य योजना( जेसीपीओए) के तहत किए गए वादों से खुद को अलग कर लिया;

Update: 2019-05-15 13:25 GMT

मास्को । ईरान ने आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के अंतर्गत संयुक्त समग्र कार्य योजना( जेसीपीओए) के तहत किए गए वादों से खुद को अलग कर लिया है। 

प्रेस टीवी ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। 

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान परमाणु समझौते से अपने देश के अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही इस परमाणु समझौते के प्रावधानों को लागू करने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। 

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News