ईरान ने क्षेत्रीय देशों को होरमुज शांति योजना भेजी

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके देश ने होरमुज जलसंधि को लेकर क्षेत्रीय देशों को एक शांति योजना भेजी;

Update: 2019-11-03 17:10 GMT

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके देश ने होरमुज जलसंधि को लेकर क्षेत्रीय देशों को एक शांति योजना भेजी है। सरकारी आईआरएनए न्यूज एजेंसी ने मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी के शनिवार के बयान के हवाले से कहा कि होरमुज पीस इनिशिएटिव को गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के सदस्यों के साथ-साथ इराक को भेजा गया है।

ईरान के कदम से खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा व स्थिरता को बनाए रखने की उसकी गंभीरता का संकेत मिलता है। मौसवी ने कहा कि विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र भेजेंगे।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सितंबर में न्यूयॉर्क में आयोजित 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस पहल का खुलासा किया।

रूहानी ने कहा कि ईरान का होरमुज पीस इनिशिएटिव का मकसद क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करना है।

ईरान का दृढ़ता के साथ मानना है कि अतिरिक्त-क्षेत्रीय शक्तियां इलाके में शांति नहीं ला सकती, जिसे क्षेत्रीय देशों के सहयोग से स्थापित किया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News