ईरान : उपग्रह टेलीविजन नेटवर्क के प्रमुख की गोली मारकर हत्या
ईरान के एक उपग्रह टेलीविजन नेटवर्क के प्रमुख की इस्तांबुल में उनके एक व्यावसायिक सहयोगी के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गयी;
इस्तांबुल। ईरान के एक उपग्रह टेलीविजन नेटवर्क के प्रमुख की इस्तांबुल में उनके एक व्यावसायिक सहयोगी के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गयी।तुर्की की डोगन समाचार एजेंसी ने आज इसकी जानकारी दी।टीवी के प्रमुख को पिछले वर्ष तेहरान की अदालत द्वारा छह साल तक की कारावास की सजा दी थी।उसने बताया कि जेम टीवी के संस्थापक सईद करीमियान और उसके सहयोगी की कल शाम 8 बजे के बाद तब गोली मार दी गयी जब वह इस्तांबुल के मस्लक इलाके में गाड़ी चला रहे थे।उनकी कार को एक जीप ने रोका और उससे उसकी कार में गोली चला दी।करीमियान की मौके पर ही मौत हाे गयी जबकि उनके सहयोगी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी भी वहां भी मौत हो गयी।डोगन ने बताया कि दोनों मृतक ईरानी मूल के व्यक्ति थे।बंदूकधारी व्यक्ति नकाबपोश थे और पुलिस उसकी गिरफ्तारी तलाशी अभियान चला रही है।