ईरान ने खाड़ी में असुरक्षा के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया

ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर आमिर हतामी ने शुक्रवार को कहा कि खाड़ी में असुरक्षा की वजह अमेरिका है;

Update: 2020-04-18 00:58 GMT

तेहरान। ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर आमिर हतामी ने शुक्रवार को कहा कि खाड़ी में असुरक्षा की वजह अमेरिका है।

हतामी ने ईरान के सेना दिवस के अवसर पर कहा, "खाड़ी में अमेरिका की अवैध और आक्रामक उपस्थित क्षेत्रीय लोगों के लिए समस्याओं की जड़ है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हतामी के हवाले से कहा, "हम अपने घर में हैं वे दुनिया की दूसरी ओर से यहां आए हैं और उनकी धमकी व प्रतिबंधों की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है।"

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारीफ ने भी ट्वीट कर ईरान के दक्षिण में अमेरिकियों की उपस्थिति की आलोचना की थी और कहा था कि अमेरिकी सेना अपनी सीमा से 7000 मील दूर खाड़ी आई हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News