आईपीएल-11: चेन्नई से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई किंग्स इलेवन पंजाब
सुरेश रैना (नाबाद 61) के शानदार अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया;
पुणे। सुरेश रैना (नाबाद 61) के शानदार अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया।
Captures from the last league match at the #DenAwayFromDen, which ended our way with a clinical team effort. #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP pic.twitter.com/sRLSshKApj
यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 19.4 ओवर में 153 रन पर समेट दिया और फिर 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Captain strikes with a wicket off a great delivery 😁#LivePunjabiPlayPunjabi #CSKvKXIP pic.twitter.com/MtMj1UjiGc
चेन्नई के लिए रैना ने 48 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। दीपक चहर ने 20 गेंदों पर 39 रन में एक चौके और तीन छक्के लगाए।
पंजाब की ओर से अंकित राजपूत और कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो जबकि मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया।