आईपीएल सट्टा खेल रहे आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार जब्त

सतनामी पारा श्रीराम चौक कब्रिस्तान के पास पोल्ट्री फॉर्म में आईपीएल क्रिकेट मैच में भाव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था;

Update: 2018-05-14 16:04 GMT

राजिम। सतनामी पारा श्रीराम चौक कब्रिस्तान के पास पोल्ट्री फॉर्म में आईपीएल क्रिकेट मैच में भाव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में स्टॉफ गवाहों के साथ वहां पहुंचा।

छापामार कार्रवाई में पोल्ट्री फॉर्म संचालन मोहम्मद रजी वारसी को कलकत्ता और पंजाब के मैच में दांव लगाकर लोगों से मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर 40740 रुपए, एक टीवी, 14 प्रति सट्टा-पट्टी, एक मोबाइल, एक कैलकुलेटर और पेन जब्त किया।

Full View

Tags:    

Similar News