बिहार में जल्द ही आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे : तेजस्वी यादव

बिहार की राजधानी पटना में वर्षों बाद रणजी ट्राफी के मैच हुए हैं। इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही यहां आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे;

Update: 2024-01-16 22:25 GMT

पटना। बिहार की राजधानी पटना में वर्षों बाद रणजी ट्राफी के मैच हुए हैं। इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही यहां आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप अंडर-17 (बालक वर्ग) का उद्घाटन किया। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कई अलग-अलग राज्यों की टीमें आईं हैं। खासकर यह टूर्नामेंट बाहर हुआ करता था।

तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को हर जगह काम करना है। चाहे खेल-कूद हो, पढ़ाई-लिखाई हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर किसानों की बातें हो, हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर एक पहलु को देखते हुए सभी जगह विकास का काम कर रही है। बिहार में माहौल बन रहा है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाएं। ऐसी प्रतियोगिता से स्कूल के समय से ही प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। खेल विभाग को अलग कर दिया गया है, ताकि प्रदेश में खेल को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने बिहार की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिहार में आईपीएल, इंटरनेशनल और इंडिया का भी मैच होगा। इसका आयोजन हमलोग कराएंगे। धैर्य रखने की जरूरत है। लगातार हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाएं।

Full View

Tags:    

Similar News