आईपीएल 2019 : शुरुआती दो हफ्ते का शेड्यूल जारी

आईपीएल के इस सत्र के लिए आज पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया;

Update: 2019-02-19 18:48 GMT

नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत से आईपीएल 2019 की शुरुआत हो जायेगी।

आईपीएल के इस सत्र के लिए मंगलवार को पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया गया और इस दौरान 17 मैच खेले जाएंगे। इस अवधि के दौरान छह टीमें चार-चार मैच खेलेंगी जबकि बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स अपने पांच लीग मैच खेलेंगी। सभी टीमों के दो घरेलू मैच होंगे और केवल दिल्ली तीन मैचों का आयोजन करेगी।

आईपीएल संचालन परिषद की यह घोषणा इस ताकीद के साथ की गयी है कि तारीखों में परिवर्तन हो सकता है। देश में 2019 के आम चुनाव इसी अवधि के आसपास होने हैं लेकिन चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गयी है।

आईपीएल की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है- एक बार जब चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी जाती है तो हम पहले दो सप्ताह के अंदर के किसी मुद्दे को देखेंगे और साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ चुनावी तारीखों के मद्देनजर आईपीएल के शेष कार्यक्रम को तैयार किया जाएगा। 
 

Full View

Tags:    

Similar News