चेन्नई सुपर किंग्स में चोटिल केदार जाधव का स्थान लेंगे डेविड

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने चोटिल खिलाड़ी केदार जाधव के स्थान पर 11वें संस्करण के लिए डेविड विले को शामिल किया;

Update: 2018-04-11 13:15 GMT

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने चोटिल खिलाड़ी केदार जाधव के स्थान पर 11वें संस्करण के लिए डेविड विले को शामिल किया है। आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी गई। 

 

जाधव को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए चेन्नई के पहले मैच में चोट लगी थी। ऐसे में उनके स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड को टीम में शामिल किया गया है। 

डेविड ने इंग्लैंड के लिए अपने करियर में अब तक 32 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं। 

चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच 15 अप्रैल को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा। 

Tags:    

Similar News