प्राइमरोज बिल्डर पर निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर चाई पांच में स्थित प्राइमरोज बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की;
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर चाई पांच में स्थित प्राइमरोज बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की।
निवेशकों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बिल्डर ने छह महीने में फ्लैट तैयार करने और कब्जा देने का वादा किया था। लेकिन बिल्डर अब तक सभी निवेशकों से छह करोड़ रुपए ले चुका है। निवेशकों का आरोप है कि पिछले दो साल से साइट पर काम नहीं चल रहा है।
प्राइमरोज बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए अपना पैसा वापस मांगने की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है। कासना कोतवाली क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे के सेक्टर चाई पांच में स्थित प्राइमरोज बिल्डर पर 6 करोड़ रुपए का धोखा करने का आरोप लगा है।
प्राइमरोज बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में कासना कोतवाली पहुंचे और बिल्डर पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिल्डर ने सभी को 6 महीने में 4 टावर तैयार कर सभी को कब्जा देने का वादा किया था। लेकिन बिल्डर ने साइट पर काम भी पूरा नहीं किया है।
निवेशकों ने साइट पर काम नहीं चलने का कारण प्रबंधक शक्ति से पूछा तो उसने जल्द ही काम शुरू करने का वादा करते हुए सभी को फ्लैट देने को बोला था। निवेशकों ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिल्डर ने सोसायटी बनाने के दौरान कई बातों का ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग तैयार करने का वादा किया था लेकिन बिल्डर ना ही तो भूकंपरोधी मानको को ध्यान में रखकर बिल्डिंग तैयार कर रहा है।