गोवा में सभी 46 जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव : सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि दिल्ली से यहां पहुंचे तबलीगी जमात के सभी 46 सदस्यों को तलाशा गया;

Update: 2020-04-12 01:17 GMT

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि दिल्ली से यहां पहुंचे तबलीगी जमात के सभी 46 सदस्यों को तलाशा गया और उनकी कोविड-19 जांच कराई गई। इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सावंत ने संवाददाताओं से कहा, "सभी 46 लोगों की जांच कराई गई। सबकी रिपोर्ट निगेटिव हैं। कोई तबलीगी मामला पॉजिटिव नहीं है।"

राज्य सरकार के मुताबिक, इन 46 में से 10 से भी कम लोग मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में गए थे। जांच हालांकि सभी सदस्यों की करवाई गई। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि पता लगाएं कि गोवा में कहीं और भी जमात के सदस्य तो नहीं हैं।

Full View

Tags:    

Similar News