अमेरिका के बॉर्डर अब सुरक्षित, कड़े सीमा सुरक्षा नियमों से मिली सफलता : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार ने देश की सीमाओं पर नियंत्रण बहुत कड़ा कर दिया है। उनका दावा है कि सख्त कार्रवाई की वजह से अवैध रूप से अमेरिका में आने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है और कई गंभीर अपराधियों को देश से बाहर निकाला गया है।

Update: 2026-01-21 03:33 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार ने देश की सीमाओं पर नियंत्रण बहुत कड़ा कर दिया है। उनका दावा है कि सख्त कार्रवाई की वजह से अवैध रूप से अमेरिका में आने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है और कई गंभीर अपराधियों को देश से बाहर निकाला गया है।

व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए, अपने कार्यकाल में वापसी के एक साल पूरे होने पर ट्रंप ने कहा कि सीमा सुरक्षा के लिए अब किसी नए कानून की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि बिना कानून के यह काम नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने बिना किसी नए कानून के ही सीमा बंद कर दी।

ट्रंप ने दावा किया कि अवैध घुसपैठ ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर आ गई है। उनके अनुसार लगातार आठ महीनों तक एक भी अवैध प्रवासी को देश में प्रवेश नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब केवल वही लोग अमेरिका में आते हैं, जो कानूनी तरीके से आते हैं।

राष्ट्रपति ने बताया कि कार्रवाई का मुख्य निशाना अपराधी हैं, न कि वे लोग जो बिना कागजों के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हत्यारों, नशा तस्करों और मानसिक रूप से खतरनाक लोगों को बाहर निकालने पर ध्यान दे रही है।

ट्रंप ने मिनेसोटा राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां से ही करीब 10,000 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बाद में इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए कहा, "अकेले मिनेसोटा में 10,000 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।"

उन्होंने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट और बॉर्डर पेट्रोल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम बहुत जोखिम भरा और जरूरी है। ट्रंप ने कहा कि ये अधिकारी खतरनाक लोगों से निपटते हैं और उनका मकसद सिर्फ उन्हें देश से बाहर निकालना है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि अब दूसरे देश अपने नागरिकों को वापस लेने में सहयोग कर रहे हैं, जो पहले नहीं होता था। साथ ही उन्होंने बताया कि खेती, होटल और छोटे भोजनालयों में काम करने वाले गैर-अपराधी प्रवासियों के प्रति सरकार कुछ हद तक लचीला रुख रखती है।

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी “खुली सीमा” नीति की वजह से अपराध और अस्थिरता बढ़ी। ट्रंप के अनुसार पुरानी नीतियों के कारण दूसरे देशों की जेलों और मानसिक संस्थानों से अपराधी अमेरिका पहुंच गए।

ट्रंप ने कहा कि सीमा सुरक्षा देश की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बेहद जरूरी है। उनका दावा है कि अवैध घुसपैठ में लगभग पूरी तरह कमी आई है और मौजूदा समय में अमेरिका की सीमा अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में है।

अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय समुदाय के लिए भी यह मुद्दा अहम बना हुआ है, क्योंकि आव्रजन से जुड़ी नीतियां, कार्रवाई और वीज़ा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News