सूरीनाम में दिल दहला देने वाली वारदात: चाकू हमले में 5 बच्चों समेत 9 की मौत, हमलावर गिरफ्तार
हमलावर ने पहले अपने ही घर में चाकू से हमला किया, जिसमें उसके चार बच्चे मारे गए। घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया।;
पारामारिबो : सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो के बाहरी इलाके में रविवार को हुई एक भीषण और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। चाकू से किए गए इस हमले में पांच बच्चों समेत लगभग नौ लोगों की जान चली गई। मृतकों में हमलावर के अपने चार बच्चे, मदद के लिए पहुंचे पड़ोसी और पड़ोसी का एक बच्चा भी शामिल है। यह वारदात पारामारिबो से करीब 25 किलोमीटर पूर्व में स्थित कामेविजने जिले के रिचेल्यू इलाके में हुई।
घरेलू विवाद से सामूहिक हत्या तक
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमलावर ने पहले अपने ही घर में चाकू से हमला किया, जिसमें उसके चार बच्चे मारे गए। घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान एक पड़ोसी और उसका बच्चा भी जान गंवा बैठे। कुछ ही देर में पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस पर भी किया हमला
सूरीनाम पुलिस कोर ने रविवार को जारी बयान में बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई और गिरफ्तारी के दौरान वह खुद घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
पूरे इलाके में मातम
घटना के बाद रिचेल्यू इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शांत माने जाने वाले इस इलाके में ऐसी भयावह घटना घट सकती है। मृत बच्चों और पड़ोसियों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
राष्ट्रपति ने जताया शोक
सूरीनाम की राष्ट्रपति जेनिफर गीरलिंग्स साइमन्स ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह बेहद दुखद और असहनीय त्रासदी है। हमलावर ने अपने ही बच्चों और पड़ोसियों की जान ले ली। इस कठिन समय में मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी हूं।” राष्ट्रपति ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को मनोवैज्ञानिक और आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।
मानसिक स्थिति की जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावर की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है। शुरुआती संकेतों से आशंका जताई जा रही है कि वह मानसिक तनाव या घरेलू विवाद से जूझ रहा था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।
सुरक्षा और सामाजिक सवाल
इस सामूहिक हत्याकांड ने सूरीनाम में घरेलू हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए और घरेलू हिंसा के मामलों में समय रहते हस्तक्षेप किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।