गायक जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सिंगापुर में अदालत में बड़ा खुलासा, सामने आई यह बात

मामले के मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि जुबिन गर्ग उस दिन एक निजी नौका पर करीब 20 लोगों के साथ मौजूद थे। इनमें उनके दोस्त और सहकर्मी शामिल थे। सभी लोग लाजरस द्वीप के पास समुद्र में समय बिता रहे थे।

Update: 2026-01-15 06:59 GMT
सिंगापुर। लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत को लेकर अदालत में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सिंगापुर की एक अदालत को बताया गया है कि सितंबर 2025 में लाजरस द्वीप (Lazarus Island) के पास एक नौका पर मौजूद रहते हुए गर्ग काफी नशे की हालत में थे और उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह समुद्र में डूब गए। यह हादसा उस कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले हुआ था, जिसमें उन्हें पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में प्रस्तुति देनी थी। गायक की मौत 19 सितंबर 2025 को हुई थी। इस मामले की जांच अभी जारी है और अदालत में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

नौका पर दोस्तों के साथ मौजूद थे जुबिन गर्ग
मामले के मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि जुबिन गर्ग उस दिन एक निजी नौका पर करीब 20 लोगों के साथ मौजूद थे। इनमें उनके दोस्त और सहकर्मी शामिल थे। सभी लोग लाजरस द्वीप के पास समुद्र में समय बिता रहे थे। जांच अधिकारी के मुताबिक, नौका पर मौजूद लोगों ने साथ में नाश्ता किया और शराब का सेवन किया था। इसी दौरान गर्ग समुद्र में तैरने के लिए उतरे।

पहले पहनी, फिर उतारी लाइफ जैकेट
अदालत में पेश किए गए बयानों के अनुसार, जुबिन गर्ग ने शुरुआत में लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने उसे उतार दिया। बाद में उन्हें एक और लाइफ जैकेट दी गई, लेकिन उन्होंने उसे भी पहनने से मना कर दिया। एक अधिकारी के हवाले से अदालत को बताया गया कि उस समय गर्ग काफी नशे में थे। इसके बावजूद उन्होंने समुद्र में तैरने का फैसला किया।

नौका की ओर तैरते हुए अचानक शिथिल पड़े

अदालत को बताया गया कि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने जुबिन गर्ग को नौका की ओर वापस तैरने की कोशिश करते हुए देखा। हालांकि, कुछ ही देर बाद वह अचानक शिथिल पड़ गए और उनका शरीर पानी पर तैरता हुआ नजर आने लगा। स्थिति को गंभीर देख नौका पर मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और उन्हें पानी से बाहर निकालकर नौका पर लाया गया।

CPR दिया गया, लेकिन नहीं बच सकी जान
जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि जुबिन गर्ग को नौका पर वापस लाने के तुरंत बाद उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया गया। इसके बाद पैरामेडिक्स को बुलाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर फैलते ही संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी, क्योंकि उनकी मौत एक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम से ठीक पहले हुई थी।

पहले से बीमारियों से जूझ रहे थे जुबिन गर्ग
अदालत में यह भी बताया गया कि जुबिन गर्ग उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) और मिर्गी (एपिलेप्सी) से पीड़ित थे। जांच अधिकारी के अनुसार, उन्हें 2024 में मिर्गी का दौरा भी पड़ा था। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना वाले दिन उन्होंने मिर्गी की नियमित दवा ली थी या नहीं। जांच एजेंसियां इस पहलू की भी पड़ताल कर रही हैं।

शराब सेवन को लेकर कई गवाहों के बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अदालत को बताया कि उन्होंने जुबिन गर्ग को शराब पीते हुए देखा था। एक गवाह ने कहा कि गर्ग ने उस दिन जिन, व्हिस्की, गिनीज स्टाउट का सेवन किया था। जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि पहली बार तैरने के बाद गर्ग नौका पर वापस आए थे और उन्होंने कहा था कि वह थक गए हैं। इसके बावजूद बाद में दोबारा समुद्र में उतरने की कोशिश की गई, जो उनके लिए घातक साबित हुई।

किसी साजिश के संकेत नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुबिन गर्ग की मौत में किसी साजिश या आपराधिक गतिविधि का संदेह नहीं है। प्रारंभिक जांच में इसे एक दुर्घटनात्मक मौत माना जा रहा है, हालांकि अदालत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा।

35 गवाहों को किया जाएगा पेश
इस मामले की जांच के तहत कुल 35 गवाहों को अदालत में पेश किया जाएगा। इनमें नौका पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी, नौका का कप्तान, सिंगापुर पुलिस के अधिकारी, पैरामेडिक्स और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। इन सभी के बयानों के आधार पर अदालत यह तय करेगी कि घटना के समय क्या लापरवाही हुई और किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ।

कार्यक्रम से एक दिन पहले हुई थी मौत
गौरतलब है कि जुबिन गर्ग सिंगापुर में आयोजित होने वाले पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले थे। उनकी मौत से न केवल यह कार्यक्रम प्रभावित हुआ, बल्कि भारत और सिंगापुर दोनों जगह संगीत प्रेमियों को गहरा सदमा लगा।

दुखद परिस्थितियों की विस्तृत तस्वीर
सिंगापुर की अदालत में सामने आए तथ्यों से जुबिन गर्ग की मौत की दुखद परिस्थितियों की एक विस्तृत तस्वीर सामने आ रही है। नशे की हालत, लाइफ जैकेट न पहनना और पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं—इन सभी ने मिलकर एक गंभीर हादसे को जन्म दिया। फिलहाल जांच जारी है और गवाहों के बयान आने के बाद इस मामले में और स्पष्टता आने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News