30 जनवरी से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला

43 वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला अगले साल 30 जनवरी से शुरू होगा, इस बार पुस्तक मेले का थीम देश ग्वाटेमाला होगा, ईरान पहली बार पुस्तक मेले में भाग लेगा;

Update: 2018-12-29 17:25 GMT

कोलकाता। 43 वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला अगले साल 30 जनवरी से शुरू होगा। इस बार पुस्तक मेले का थीम देश ग्वाटेमाला होगा। ईरान पहली बार पुस्तक मेले में भाग लेगा। मेले का आयोजन सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में किया जायेगा। पिछले साल के मेले में 20 लाख लोग आये थे और करीब 22 करोड़ रुपये की किताबें बिकी थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेले का उद्घाटन करेंगी।

मेले में ग्वाटेमाला की 24 स्थानीय भाषाओं की किताबें भी होंगी। पड़ोसी प्रमुख प्रकाशक भी आयोजन में हिस्सा लेंगे। इस बार पुस्तक मेले में 600 से ज्यादा किताबें और लगभग 200 छोटी पत्रिकाओं के स्टॉल भी लगेंगे। इसके अलावा छह से नौ जनवरी तक कोलकाता साहित्य उत्सव का भी सेंट्रल पार्क में आयोजन किया जायेगा, जहां प्रतिष्ठित लेखक, कवि, निर्देशक, इतिहासकार और अन्य खास शख्सियतें उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News