अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता में हो बातचीत लेकिन अमेरिका की ना हो भूमिका: महमूद अब्बास

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि वह अतंरराष्ट्रीय मध्यस्थता में इजराइल के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन उस पैनल में अमेरिका की भूमिका नहीं होनी चाहिए;

Update: 2018-01-15 11:07 GMT

रमाल्लाह वेस्ट बैंक।  फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि वह अतंरराष्ट्रीय मध्यस्थता में इजराइल के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन उस पैनल में अमेरिका की भूमिका नहीं होनी चाहिए। 

अब्बास ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि इजराइल के साथ शांति वार्ता में मध्यस्थता के लिए अमेरिका को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 

उधर, इजराइल ने कहा है कि वह शांति वार्ता में अमेरिकी की मध्यस्थता का स्वागत करेगा लेकिन ट्रम्प के सलाहकार और उनके दामाद जारेड कुशनेर की अगुवाई वाले वार्ता समिति ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वर्ष 2014 के बाद से इजराइल तथा फिलीस्तीन के बीच कोई वार्ता नहीं हो पाई है। 


 

Tags:    

Similar News