त्वचा रोग निदान व शोध पर आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
डियन सोसाइटी ऑफ डर्मोस्कोपी, एनकाकोस्कोपी एण्ड ट्राइकोस्कोपी और डॉर्मासोर्स इंडिया के सहयोग से जेपी अस्पताल ने डर्मोस्कोपी पर दो दिन की एशिया पैसेफिक स मेनल का आयोजन ....;
ग्रेटर नोएडा। इंडियन सोसाइटी ऑफ डर्मोस्कोपी, एनकाकोस्कोपी एण्ड ट्राइकोस्कोपी और डॉर्मासोर्स इंडिया के सहयोग से जेपी अस्पताल ने डर्मोस्कोपी पर दो दिन की एशिया पैसेफिक स मेनल का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में 250 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि व चिकित्सक थे। डॉरमोस्कोपी के नॉन इनवेसिव तकनीकी के बारे में डॉक्टरों ने चर्चा की। डर्मोस्कोपी त्वचा रोग का भविष्य है, यह एक त्वचा विशेषज्ञ की स्टेथोस्कोप की तरह है। डॉरमोस्कोपी पूर्व व पोस्ट चिकित्सा तुलना, चर्म रोग और सौंदर्यशास्त्र के बारे में लाभ प्रदान करता है।
यह त्वचा की बायोप्सी की आवश्यकता को कम करता है, अल्ट्रासाउंड की तरह ही त्वचा के बाहर से ही रोग का निदान किया जा सकता है। यह व्यापक रूप से दुनिया भर में उपयोग किया गया है, अब भारत भी इसके लिए तैयार है।