अंतर्राष्ट्रीय 13 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, लॉटरी लगाने के नाम पर व केबीसी में ईनाम जीतने के नाम पर करते थे ठगी

 प्रार्थिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुंबई से राजनांदगांव आते समय गीतांजली एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनकी पहचान ट्रेन में ही एक पुरूष और एक महिला से हुई;

Update: 2017-09-05 16:05 GMT

राजनांदगांव।  प्रार्थिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुंबई से राजनांदगांव आते समय गीतांजली एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनकी पहचान ट्रेन में ही एक पुरूष और एक महिला से हुई, इस दौरान वे लोग मीठी-मीठी बातें कर प्रार्थिया को विश्वास मे लेकर प्रार्थिया के बारे में सारी जानकारी के साथ प्रार्थिया एवं उनकी पुत्री का मोबाईल नंबर ले लिये। कुछ दिनों बाद प्रार्थिया को लगातार अज्ञात लोगों का फोन आने लगे, जो फोन धमकी भरे हुए थे और यह कहा जा रहा था कि तुम्हारे खानदान को खत्म कर देगें, खाते में तुरंत 10 लाख रूपये डालो। तब प्रार्थिया काफी भयभीत एवं डर गई और डर के मारे अज्ञात आरोपियों के खाते में 24 बार अलग-अलग बैंक के खातें में 23/05/2017 से 13/06/2017 तक 10 लाख रूपये डाल दिये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 340/17 धारा 384, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की 3 संयुक्त टीमें बनाई गई। बैंक से मिले खाते की जानकारी के आधार पर संदेहियों का पता चला जिस पर सर्वप्रथम मास्टर माइंड धीरज कुमार राव पिता हरेन्द्र राव उम्र 25 साल निवासी आफिसर कॉलोनी करगहिया पूर्वी अंचल थाना बेतिया जिला पश्चिम चम्पारण बिहार को कटक उड़ीसा से पकड़ा गया जिसके पास से एटीएम कार्ड एवं नकदी 30 हजार रूपये जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य आरोपीगण स्वप्नसजीत प्रधान उर्फ लड्डू उम्र 33 साल निवासी बैरीपुर जिला पुरी उड़ीसा, जन्मजय दास पिता गोपीनाथ उम्र 38 साल निवासी उस्तापुर थाना पाटपुरा जिला केन्द्रापाड़ा उड़ासी, नौशाद आलम पिता मो. कयूम उम्र 22 साल निवासी ड्रायवर कॉलोनी कलकत्ता, शानु उर्फ सद्दाम पिता फिरोज उर्फ बच्चा खान उम्र 23 साल निवासी मुरगियाटोला थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार एवं (5) इस्माल खान पिता फिरोज उर्फ बच्चा खान उम्र 23 साल निवासी मुरगियाटोला थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपियों के अतिरिक्त शेष अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन पर व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन पर क्राईम ब्रांच के अधिकारियों के नेतृत्व में पुन: 2 पृथक-पृथक टीमें क्रमश: बिहार व पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्षेत्र में रवाना की गई। जिनमें टीम ने पूरी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए व क्षेत्रीय पुलिस की मदद लेते हुए कोलकाता पश्चिम बंगाल से प्रकरण से संबंधित 04 अन्य आरोपियों जिनमे क्रमश: समीर उलहक उर्फ समीर पिता स्व. मो. बशरूद्दीन उम्र 35 साल निवासी पथरा पोष्ट मांझागढ़ गोपालगंज बिहार हाल मुकाम तैतुलपाड़ा मस्जिद के पास वाली गली थाना हावड़ा पश्चिम बंगाल, आबिद हुसैन पिता नबी अहमद उम्र 18 साल निवासी पथरा पोष्ट मांझागढ़ गोपालगंज बिहार हाल मुकाम तैतुलपाड़ा मस्जिद के पास वाली गली थाना हावड़ा पश्चिम बंगाल, अरशद अली पिता सैयद अली उम्र 21 साल निवासी जलपूर्वा पोश्ट मोगल बिरेचा जिला गोपालगंज थाना बरौली बिहार हाल मुकाम तैतुलपाड़ा मस्जिद के पास वाली गली थाना हावड़ा पश्चिम बंगाल, अजीत साव पिता राजेन्द्र साव उम्र 30 साल निवासी 49/5, मकान नं 209 कार्ल मार्क्स सारणी कोलकाता पिन नंबर 700023 को हावड़ा के डिडक्टीव डिपार्टमेन्ट ऑफ क्राईम के सहयोग से सघन मुस्लिम आबादी के क्षेत्र में अर्द्ध रात्रि में छापामार कायवाही करते हुए 29 अगस्त 2017 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान क्षेत्रीय लोगों के साथ पुलिस की काफी संघर्ष एवं झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान निरीक्षक गिरीश तिवारी को एवं हावड़ा क्राईम ब्रांच के स्टॉफ को चोटे भी आई। आरोपी आबिद हुसैन एवं अरशद अली की गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस के चंगुल से हाथ छुड़ाकर भागने का भरसक प्रयास किया गया, किंतु उक्त आरोपी का सारा प्रयास पुलिस टीम की तत्परता एवं सजगता के समक्ष बेकार साबित रहा। उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों से कुल 114 नग विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं 5 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन व 1 नग कम्प्यूटर सेट जप्त किए गए। बाद आरोपियों को हावड़ा सीजीएम न्यायालय से ट्रंाजिट रिमांड प्राप्त कर जिला राजनांदगांव लाया गया। इसी दौरान बिहार गई क्राईम ब्रांच के टीम के द्वारा जियाउलहक पिता नशरूद्दीन आलम उम्र 21 साल ग्राम पथरा थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज बिहार, बादशाह अहमद उर्फ इमरान खान पिता अब्दुल करीम उम्र 28 साल निवासी खजुरिया वार्ड नंबर 24 थाना जिला गोपालगंज बिहार, मो. आजम पिता शेख निजामुद्दीन मिया उम्र 45 साल निवासी जगरनाथा थाना मांझागढ़ गोपालगंज बिहार को क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से अत्यंत संधर्षपूर्ण तरीके से घनी मुस्लिम आबादी से गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान आरोपी आजम पुलिस अभीरक्षा से फरार होने की कोशिश में कई घरों की दीवार का फांदते हुए भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर 2 सितंबर 2017 को गिरफ्तार कर सीजीएम न्यायालय गोपालगंज से ट्रांजिट रिमांड़ प्राप्त कर जिला राजनांदगांव लाया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के पास से कुल 3 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन जप्त किये गये है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों की पुलिस रिमांड़ लेकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है जिससे प्रकरण के अंतर्राष्ट्रीय संबंध होने के संबंध में खुलासा हो सकें। इस दौरान पूछताछ में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से लगभग 500 नये फर्जी खातों के संबंध में जानकारी मिली है एवं उक्त संपूर्ण प्रकरण के सरगना जो कि वर्तमान में साउदी अरब के रियाद में निवासरत् है के संबंध में पतासाजी की जा रही है एवं उसकी गिरफ्तारी हेतु इंटरपोल के माध्यम से रेड कार्नर नोटिस जारी किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। उक्त प्रकरण के निराकरण में अन्य राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है। पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि उक्त फरारशुदा प्रकरण का मुख्य आरोपी हवाला कारोबार में भी लिप्त है। इस संबंध में भी अग्रिम विवेचना की जा रही है। 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में कोलकाता टीम निरीक्षक केएमएस खान प्रभारी क्राईम ब्रांच, निरीक्षक गिरीश तिवारी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 686 प्रकाश सोनी थाना कोतवाली, प्रधान आरक्षक 155 जी सिरिल क्राईम ब्रांच, आरक्षक अखिलेश साहू क्राईम ब्रांच, आरक्षक मनीष मानिकपुरी क्राईम ब्रांच, बिहार टीम में उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत क्राईम ब्रांच, सउनि विरेन्द्र चंद्राकर क्राईम ब्रांच, प्रधान आरक्षक क्रमांक 202 सिप्रियानुस केरकट्टा थाना कोतवाली, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक बसंत राव क्राईम ब्रांच, आरक्षक विभाष राजपूत क्राईम ब्रांच एवं आरक्षक आदित्य सिंह क्राईम ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News