आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता : शाह

नागरिकों द्वारा एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिए जाने की बात कहते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि आंतरिक सुरक्षा राजग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता;

Update: 2019-10-31 17:08 GMT

नई दिल्ली। नागरिकों द्वारा एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिए जाने की बात कहते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि आंतरिक सुरक्षा राजग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गृहमंत्री ने यह बात नई दिल्ली पुलिस मुख्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर कही।

शाह ने कहा, "देश की आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मोदी सरकार देश को आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देती है।"

उन्होंने कहा कि आतंकवाद, मादक पदार्थो की आपूर्ति व फर्जी भारतीय मुद्रा के प्रचलन को रोकलने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं।

शाह बोले, "हम सभी चीजों को अच्छा बनाने को लेकर दृढ़ हैं, चाहे यह आंतरिक सुरक्षा की समस्या हो या दूसरी चीजें।"

गृहमंत्री ने इस मौके पर लोगों से पुलिस के प्रति अपनी मानसिकता बदलने का भी आग्रह किया, जो अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से देश की आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यह एकमात्र सरकारी विभाग है जो अपना कर्तव्य निभाते हुए घड़ी नहीं देखता है।

Full View

Tags:    

Similar News