अंतर विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में रोटरी क्लब साकेत व श्री कैलाश प्रकाश गायत्री देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा सयंुक्त रूप से छठा अंतर विद्यालय बास्केटबाल टूर्नामेंट का आगाज किया गया;

Update: 2022-11-12 04:57 GMT

मेरठ। शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में रोटरी क्लब साकेत व श्री कैलाश प्रकाश गायत्री देवी  सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा सयंुक्त रूप से छठा अंतर विद्यालय बास्केटबाल टूर्नामेंट का आगाज किया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अशोक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गर्वनर (2023-24) आरआईडी 3100, श्री कैलाश प्रकाश गायत्री देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, सचिव सुभाष चन्द्रा, रोेटरी क्लब साकेत के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

सभी ने स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन रोटरी क्लब साकेत अध्यक्ष विवेक गर्ग द्वारा किया गया। बता दें कि शिक्षाविद, स्वतत्रंता सेनानी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कैलाश प्रकाश की पुण्यतिथि पर यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है।

सांसद ने बास्केटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।   जितेन्द्र गुप्ता ने कैलाश प्रकाश जी के जीवन परिचय के बारें में जानकारी दी। इस दौरान स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह, रो. अंकित सिंघल, रो.प्रियांशु अग्रवाल, रो नितिन गर्ग, रो.नीतिश सिंघल,विभोर अग्रवाल, रो नवीन गुप्ता, रो.सुधाशु अग्रवाल, रो. आकाश जैन, रो. अशोक गुप्ता, रो.प्रियांश बंसल, रो.गौरव जैन, डीएवी इंटर कालिज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा, अनुज सिंघल आदि मौजूद रहे।

पहले दिन के ये रहे परिणाम

 बास्केटबाल कोच ओमकार सिंह ने बाताया कि इस टूर्नामेंट में 14 स्कूलांे की टीम भाग ले रही है। पहला मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और सेंट जोजफ स्कूल के बीच में खेला गया। टूर्नामेंट में शाम 4 बजे तक परिणाम इस प्रकार रहे जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच मैच हुआ।

सेंट जोसेफ की टीम ने 34-31 से  मैच जीत लिया, दूसरे मैच में केंद्रीय विद्यालय और देवनागरी इंटर कॉलेज के बीच टूर्नामेंट हुआ। जिसमें देव नागरी इंटर कालिज टीम ने केंद्रीय विद्यालय को 32-17 से हरा दिया। इसके साथ ही पांचवें मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया। 

जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने 56-27 से मेरठ पब्लिक स्कूल की टीम को हरा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News