दिल्ली से लौटे लोगों की सूचना देने के निर्देश
राजस्थान में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने दिल्ली और अन्य संक्रमित राज्यों एवं जिलों से लौटे व्यक्तियों को संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट, पुलिस अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान को सूचना देने के निर्देश दिए हैं;
बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर के जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने दिल्ली और अन्य संक्रमित राज्यों एवं जिलों से लौटे व्यक्तियों को संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट, पुलिस अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान को सूचना देने के निर्देश दिए हैं, इस बारे में जानकारी छुपाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर करवाए गए सर्वे के बावजूद काफी संख्या में ऐसे व्यक्तियों के सर्वे से वंचित रहने की आशंका है जो नई दिल्ली की निजामुददीन दरगाह मरकज, कोरोना संक्रमित देशों, भारत के अन्य संक्रमित राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जिलों से एक जनवरी के बाद यात्रा करके लौटे हैं। इससे बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस से अन्य लोगों के संक्रमित होने की आशंका है।
श्री मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को 10 अप्रैल तक अपनी संपूर्ण जानकारी संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट, पुलिस अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान को उपलब्ध करवाने को कहा गया है। अन्यथा उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।