मासूम से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
मंदबुद्धि होने की वजह से एक मासूम को पांच साल पहले उसके मां बाप ने त्याग दिया............;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-10 11:04 GMT
फरीदाबाद। मंदबुद्धि होने की वजह से एक मासूम को पांच साल पहले उसके मां बाप ने त्याग दिया।
एक किसान दंपति ने उसे शरण दी और बेटी की तरह पाला। किस्मत ने उसे यहां भी धोखा दिया।