इनेलो के विधायक जसविंदर संधू का निधन

हरियाणा में पेहवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसविंद्र संधू का कैंसर की बीमारी से आज पीजीआई में निधन हो गया;

Update: 2019-01-19 19:32 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में पेहवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसविंद्र संधू का कैंसर की बीमारी से आज पीजीआई में निधन हो गया।
वह 63 वर्ष के थे। संधू लंबे समय से बीमार चल रहे थे आज सुुुबह उन्होंने अंंतिम सांस ली। वह बार विधायक रहे तथा चौटाला सरकार में कृषि मंत्री भी रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संधूू के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताते हुये दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

Full View

Tags:    

Similar News