शहर की छवि को सुधारने के लिए शासन स्तर पर की जा रही पहल

घोटाले व भ्रष्ट्राचार का गढ़ बन चुके शहर की छवि को सुधारने के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे है;

Update: 2017-07-12 13:48 GMT

प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजकर मांगा जवाब

नोएडा (देशबन्धु)। घोटाले व भ्रष्ट्राचार का गढ़ बन चुके शहर की छवि को सुधारने के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे है। इसको लेकर शासन ने प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र भेजा है। पत्र में शहर की छवि को कैसे सुधारा जाए इसको लेकर 10 प्रश्न पूछे गए है। इन प्रश्नों का जवाब प्राधिकरण को देना होगा। 

साथ ही छवि को सुधारकर यहा निवेश को बढ़ाया जाए इसके लिए राय भी मांगी है।  गौरतलब है कि प्राधिकरण चीफ इंजीनियर यादव सिंह मामले के उजागर होने के बाद प्रदेश ही नहीं देश में भी शहर की छवि काफी खराब हुई थी।  विकास की परिभाषा गढ़ने वाले शहर को घोटालों का शहर कहा जाने लगा।

इसके बाद बिल्डर से सांठ-गांठ कर लाभ पहुंचना साथ ही निवेशकों की समस्या, निवेशकों का गृह मंत्री व प्रधानमंत्री तक प्राधिकरण की शिकायत, किसान समस्याओं ने शहर की बची कुची छवि को भी धूल में मिटा दिया। जबकि यहा निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। बावजूद इसके कंपनियां यहा निवेशक करने से कतरा रही है। इसकी एक वजह कंपनी लगाने से पहले पूरी की जाने वाली प्रक्रिया भी है।

यह प्रक्रिया काफी कठिन और लंबी है। ऐसे में शासन स्तर से प्राधिकरण को एक पत्र भेजकर शहर की छवि को किस तरह से सुधारा जाए इस पर जवाब मांगा है। बतौर पत्र में 10 प्रश्नों को शामिल किया गया है। इसके अलावा निवेश को कैसे बढ़ाया। आदि पर सलाह मांगी है।  

Tags:    

Similar News