आर्थिक समृद्धि के लिए ढांचागत विकास बड़ी चुनौती :मोदी

। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक समृद्धि के लिए ढांचागत विकास को बड़ी चुनौती बताते हुए आज कहा कि 15000 करोड़ की जिन परियोजनाओं का वह यहां उद्घाटन और शिलान्यास कर रहें हैं;

Update: 2017-08-29 15:58 GMT

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक समृद्धि के लिए ढांचागत विकास को बड़ी चुनौती बताते हुए आज कहा कि 15000 करोड़ की जिन परियोजनाओं का वह यहां उद्घाटन और शिलान्यास कर रहें हैं वे राजस्थान की तकदीर बदल देंगी। श्री मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि आधुनिक विकास एक चुनौती है और उनकी सरकार इससे निपटेगी और आर्थिक समृद्धि के लिए तेजी से ढांचागत विकास करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ढांचागत विकास की परियोजनाओं पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेकती है बल्कि समय पर परियाेजनाओं को पूरा करती है। उनका कहना था कि राजस्थान में चंबल नदी पर केबल आधारित पुल का निर्माण 2006 में शुरू हो गया था लेकिन पिछली सरकारों ने इसे महत्व नहीं दिया।
हमारी सरकार ने 278 करोड़ रूपये लागत वाली इस परियोजना को 2014 में फिर से हाथ में लिया और आज उसे राजस्थान की जनता को समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा जो काम 11 वर्षों में नहीं हुआ उनकी सरकार ने उसे अपने तीन साल के कार्यकाल में पूरा करके दिखाया। मोदी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें सिर्फ चुनावाें के समय जनता को लुभाने के लिए घोषणायें करती रहीं है। पूरा देश इस बुराइ को जानता है और सरकार इसे समाप्त करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अच्छी सड़के बनने से राजस्थान में पर्यटक आयेंगे और राज्य का तेजी से विकास होगा।
 

Tags:    

Similar News