पंच-सरपंचों को मिल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी

हमर छत्तीसगढ़ योजना पंचायत प्रतिनिधियों के लिए रायपुर और नया रायपुर के भ्रमण के साथ ही सरकार की योजनाओं को समझने का अच्छा मंच साबित हो रहा है....;

Update: 2017-05-31 16:05 GMT

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ योजना पंचायत प्रतिनिधियों के लिए रायपुर और नया रायपुर के भ्रमण के साथ ही सरकार की योजनाओं को समझने का अच्छा मंच साबित हो रहा है। दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण के दौरान विषय विशेषज्ञ और अधिकारी पंच-सरपंचों को दोनों दिन यहां विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। समूह चर्चा के जरिए पंचायत प्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याएं साझा करते हैं। जानकारों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान करते है।

हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत इन दिनों बस्तर संभाग के पांच जिलों के 476 पंच-सरपंच राजधानी रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आए हुए हैं। इनमें कोंडागांव के 156, बस्तर के 129, कांकेर के 125, बीजापुर के 57 और दंतेवाड़ा के नौ पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं। उन्होंने अध्ययन प्रवास के पहले दिन कल मंत्रालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, फाइव-डी इमर्सिव डोम और पुरखौती मुक्तांगन देखा। आवासीय परिसर में अलग-अलग प्रशिक्षण सत्रों में उन्हें अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार पुरूषोत्तम पंडा ने शौचालय निर्माण और गांवों में साफ-सफाई रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित किया।

सुश्री एलिस लकड़ा ने पेसा, पंचायत विभाग के विकास विस्तार अधिकारी जे.के. मिश्रा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा दी जा रही मदद, आम आदमी जीवन बीमा योजना, मुख्यमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा नोनी योजना के बारे में विस्तार से बताया। सहायक विकास विस्तार अधिकारी विजय साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी।

अध्ययन भ्रमण के दूसरे दिन पंचायत प्रधिनिधियों ने आज जंगल सफारी, साइंस सेंटर और छत्तीसगढ़ विधानसभा देखा। समूह चर्चा के दौरान उन्हें विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद ने नवा बिहान तथा श्रीमती विजया राय चौधरी और महिला एवं बाल विकास विभाग की उपसंचालक श्रीमती किरण सिंह ने महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा ने अध्ययन भ्रमण एवं योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

Tags:    

Similar News