55 महीने में चार प्रतिशत तक ही रही महँगाई : मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 55 महीने के उनके सरकार के कार्यकाल में महँगाई चार प्रतिशत के दायरे में रही है

Update: 2019-02-08 05:35 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 55 महीने के उनके सरकार के कार्यकाल में महँगाई चार प्रतिशत के दायरे में रही है और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बाद 99 प्रतिशत वस्तुओं पर कर की दर 18 प्रतिशत या उससे कम है। 

श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि महँगाई पर दो फिल्मी गाने काफी लोकप्रिय हुये थे। पहला ‘बाकी जो बचा था महँगाई मार गयी’ इंदिरा गाँधी की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बना था और दूसरा ‘महँगाई डायन खाये जाये’ पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में बना था।

उन्होंने कहा कि श्रीमती गाँधी के समय महँगाई की औसत दर 20 प्रतिशत और संप्रग सरकार के समय 10 प्रतिशत रही थी। उन्होंने कहा, “इंदिरा जी के समय खुदरा महँगाई की दर एक समय 32 प्रतिशत पर पहुँच गयी थी जबकि हमने 55 महीने में इसे चार प्रतिशत की मर्यादा में बाँधकर रखा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी के बाद जरूरी सामानों को कर के दायरे से बाहर किया गया है जबकि पिछली सरकार दूध पर भी कर वसूलती थी। जीएसटी से पहले कर की औसत दर 30 प्रतिशत से अधिक थी जबकि आज 99 प्रतिशत सामान 18 प्रतिशत या उससे कम के दायरे में हैं। 

Tags:    

Similar News