पाकिस्तान में नववर्ष पर महंगाई बम: पेट्रोल 2.61, डीजल 2.25 रुपए प्रति लीटर महंगा
रोजमर्रा की वस्तुओं की कमरतोड़ मंहगाई से जूझ रही पाकिस्तान की जनता पर आज और बोझ बढ़ गया;
इस्लामाबाद। रोजमर्रा की वस्तुओं की कमरतोड़ मंहगाई से जूझ रही पाकिस्तान की जनता पर आज और बोझ बढ़ गया । देश में पेट्रोल की कीमत में 2.61 और डीजल के दामों में 2.25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
इमरान खान सरकार ने देश की तेल गैस नियामक प्राधिकरण (ओग्रा) की सिफारिश पर आज से ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी ।
पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम 2.61 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 116.60 रुपए प्रति लीटर हो गया । डीजल 2.25 रुपए इजाफे से 127.26 रुपए प्रति लीटर हो गया ।
मिट्टी तेल की कीमत में 99.45 रुपए पर 3.10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है । हल्का डीजल भी अब 84.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है । इसमें 2.08 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है ।
एलपीजी के दाम में 23.54 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है और इसका दाम 151.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है ।